उत्तर प्रदेशभारत

अलीगढ़: AMU में तड़तड़ाई बंदूकें, बाइक से आए नकाबपोश; 3 को लगी गोली | firing aligarh muslim university two groups of students clashed-stwma

अलीगढ़: AMU में तड़तड़ाई बंदूकें, बाइक से आए नकाबपोश; 3 को लगी गोली

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार रात दो छात्र गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से विश्वविद्यालय कैंपस में दहशत फैल गई. छात्र गुटों के बीच हुई गोलीबारी में यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सहित तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कैंपस में फायरिंग की सूचना पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है.

फायरिंग की घटना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हाल की है. बताया जाता है कि देर रात करीब 11 बजे वीएम हॉल के बाहर कुछ छात्र बैठे हुए थे. इसी बीच नकाबपोश बाइक सवार छात्र वहां आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन बाहर बैठे छात्रों के बीच भगदड़ मच गई. वह जान बचाने के लिए कमरे में छिपने लगे. फायरिंग करने वाले नकाबपोश यूनिवर्सिटी के एसएस नार्थ हॉल पहुंचे. यहां भी उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैला दी.

गोली लगने से तीन छात्र हुए घायल

इस बीच किसी काम से जा रहे यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सादिक अली गोली लगने से घायल हो गए. इनके अलावा अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के धौर्रा माफी निवासी फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला को भी गोली लगी है. सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग करने वाले छात्रों की पहचान कर रही है.

छात्रों के बीच है वर्चश्व की लड़ाई

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच वर्चश्व की लड़ाई कोई नई बात नही है. यहां आए दिन छात्र गुट बनाकर कैंपस में दहशत फैलाते रहते हैं. छात्रों के वर्चश्व ने यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल बना रखा है. फायरिंग के मामले यहां आम हो गए हैं. कई बार पुलिस ने कार्यवाई भी की लेकिन छात्रों के बीच इसका कोई असर नही दिखता है. सोमवार रात दो छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना भी आपसी वर्चश्व कायम करना बताया जा रहा है.

छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक गुट के अराजक छात्रों द्वारा एएमयू के वीएम हॉल में पहले फायरिंग की गई. उसके बाद समझौते के लिए फायरिंग करने वाले गुट ने फोन कर दूसरे गुट के छात्रों को सर सैयद नार्थ हॉल बुलाया. जब वह नार्थ हॉल पहुंचे तो उनके बीच विवाद बढ़ गया और कई राउंड फायरिंग हो गई.

बाहरी है हमलावर और घायल-प्रोक्टर

एएमयू में फायरिंग की घटना को लेकर प्रॉक्टर प्रो मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि जिन लोगों ने फायरिंग की है वह सभी लोग बाहर के हैं. यूनिवर्सिटी का कोई भी स्टूडेंट इसमें शामिल नहीं है. यह बड़ा संगीन मामला है इस पर हम पूरी कार्यवाई करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोगों के नाम शायद आ भी गए हैं, जिन लोगों के नाम आए हैं उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट होगी. यह फायरिंग दो जगह हुई है, एक वीएम हाल में और दूसरा एसएस नॉर्थ हाल में. एसएस नॉर्थ के अंदर तीन लोग घायल हुए हैं. जो लोग घायल हुए हैं उसमें कोई भी छात्र नहीं है.

(इनपुट-मोहित गुप्ता)

यह भी देखें: UP: पति को चॉकलेट के बहाने भेजा सुनसान जगह, पत्नी ने बॉयफ्रेंड से मरवा दी गोली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button