अलीगढ़ नहीं, अब इस नाम से जाना जाएगा यूपी का ये जिला, प्रस्ताव पर लगी मुहर | new name of Aligarh will be Harigarh will change soon proposal passed in Municipal Corporation meeting


बदल जाएगा अलीगढ़ का नाम
मुग़लों या अंग्रेज़ों ने जिन शहरों के नाम रखे, उनमें से कई के नाम उत्तर प्रदेश में बदले जा चुके हैं. इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ, तो वहीं फैज़ाबाद ज़िला अयोध्या हो गया. लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा बरपा है. खबर है कि अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में हंगामे के बीच एक बड़ा फैसला हुआ है.
कुछ समय पहले बीजेपी के निगम पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा, उस वक्त इस प्रस्ताव का काफी विरोध हुआ था. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. बोर्ड के अधिवेशन में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल चुकी है और अब इसे प्रशासन को भेजा जाएगा. सरकार की मंज़ूरी मिलने पर ज़िले का नाम बदल जाएगा.
नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि “कल बैठक में पार्षद संजय पंडित द्वारा अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का एक प्रस्ताव रखा गया. जिसे सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास कर दिया. अब इसे आगे भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द शासन इसे संज्ञान में लेते हुए अलीगढ़ के नाम को हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरी करेगा. ”
फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ये चुनाव खत्म होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का मुद्दा आम चुनावों के दौरान भी गर्म रहेगा. हालांकि अभी ये प्रस्ताव सिर्फ अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड अधिवेशन में पास हुआ है, प्रस्ताव पर सरकार के फैसले के बाद ही नाम बदला जा सकता है
इनपुट-फरीद अली