अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन मार्ग पर एयर गन लेकर पहुंचा युवक, मचा हड़कंप; फिर….


एयर गन लेकर राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा युवक
अयोध्या में जब श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, तो आस्था के साथ सुरक्षा भी पहली प्राथमिकता बन जाती है. गुरुवार की शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सुरक्षा एजेंसियों को एक पल के लिए चौंका दिया. राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन पथ पर एक युवक को उस समय रोका गया जब बैगेज स्कैनर से गुजरते हुए उसके बैग में कुछ संदिग्ध नजर आया. जब जांच की गई, तो बैग से दो छोटी एयर गन बरामद हुईं.
युवक को तुरंत पकड़कर सुरक्षाकर्मी ने राम जन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हिमांशु भास्कर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक एयरगन कंपनी में मार्केटिंग का कार्य करता है और अंबेडकरनगर से गोंडा की ओर जा रहा था. रास्ते में उसे अयोध्या में रामलला के दर्शन की प्रेरणा हुई और वह दर्शन पथ पर पहुंच गया.
‘नहीं आई संदिग्ध बात सामने’
क्षेत्राधिकार अयोध्या धाम आशुतोष तिवारी ने TV9 भारतवर्ष से बताया कि युवक के दस्तावेजों की जांच की गई और उसकी पहचान की पुष्टि भी कर ली गई है. अभी तक की पूछताछ में कोई भी आपत्तिजनक या संदिग्ध बात सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इस घटना के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्क कर दिया गया है.
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की खास अपील
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन के लिए आते समय अपने सामान की जांच में पूरा सहयोग करें और कोई भी ऐसी वस्तु साथ न लाएं, जो सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सके. अयोध्या जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थल पर हर कदम पर निगरानी और सतर्कता जरूरी है. यह घटना भले ही खतरनाक न हो, लेकिन यह एक बड़ा सबक जरूर है कि सुरक्षा में जरा सी ढील बड़ा खतरा बन सकती है.