उत्तर प्रदेशभारत

अमेठी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! कहा हम डर कर भागने वाले नहीं | Congress Leader Rahul Gandhi will contest Amethi Seat Lok Sabha elections 2024

अमेठी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! कहा- हम डर कर भागने वाले नहीं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीImage Credit source: PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ अमेठी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस के आला नेता का कहना है कि अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस सांसद का मन बदल रहा है. पहले वायनाड छोड़ू तो अमेठी नाराज और अमेठी छोड़ू तो वायनाड नाराज के चलते राहुल गांधी अमेठी से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन हाल में जब राहुल पर हार के डर से भागने की तोहमत बीजेपी ने लगाई, तो कांग्रेस नेता ने भी अपने फैसले पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस की अंदरूनी बैठक में राहुल गांधी ने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं. मेरी व्यक्तिगत वजहें थीं, लेकिन डर के भागने जैसी बात की जा रही है. आप लोग भी कह रहे हैं कि उत्तर भारत में संदेश ठीक नहीं जाएगा, पारंपरिक सीट है, तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा, क्योंकि डर कर भाग गया. ये संदेश गलत है, इसको नेस्तनाबूत करना होगा.”

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गये थे. हालांकि वायनाड में वह जीत गए थे. इस बार फिर से कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी को उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि राहुल गांधी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की पार्टी भाकपा के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा उम्मीदवार हैं. वायनाड में एनी राजा और राहुल गांधी के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें

यूपी के नेता चाहते हैं कि राहुल अमेठी से भी लड़ें

यूपी बीजेपी के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ें. इन मांगों पर कांग्रेस और राहुल गांधी अभी तक चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं के हवाले से राहुल गांधी का यह बयान सामने आया है कि वह डरकर भागने वाले नहीं हैं और वह अमेठी को लेकर अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीटें रही हैं. रायबरेली एकमात्र लोकसभा सीट थी, जिसे कांग्रेस ने 2019 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में जीता था. सोनिया गांधी इस सीट से प्रतिनिधित्व करती रही हैं, लेकिन सोनिया गांधी ने इस बार चुनावी मैदान से बाहर हैं और वह राज्यसभा से संसद पहुंची हैं. अभी तक कांग्रेस ने रायबरेली को लेकर भी अपना पत्ता नहीं खोला है.

राहुल लड़ें तो स्मृति ईरानी से होगा मुकाबला

यदि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो अमेठी में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच दिलचस्प मुकाबला हो सकता है. बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को चुनाव मैदान में उतारा है. स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि अमेठी ने 15 सालों तक निकम्मे सांसद को ढोया था. स्मृति ईरानी के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button