अमेठी में BJP नेत्री की दबंगई, असलहे के दम पर जमीन कब्जा करने पहुंचीं Video | amethi BJP leader rashmi singh viral video land capture threat with armor stwss


भाजपा नेत्री रश्मि सिंह अपने समर्थकों के साथ
उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री रश्मि सिंह की दबंगई का मामला सामने आया है. रश्मि सिंह अपने समर्थकों के साथ असलहे के दम पर जमीन कब्जा करने पहुंची और गांव के पीड़ित को धमकाने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची भाजपा नेत्री ने पीड़ित और उसके परिवार को बंदूक के बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में आकर शिकायत की ओर पुलिस द्वारा भाजपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पूरा मामला जनपद के भगनपुर गांव के जंगल टिकरी मजरे का मामला है जहां के रहने वाले नेकराम का आरोप है कि वह अपना घर बनवा कर तीन लड़कों के साथ रह रहे थे और उन्हीं के घर के सामने सरकारी आबादी की जमीन थी. इस जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए भाजपा नेत्री अपने समर्थकों के हाथ हथियार लेकर पहुंच गई. उन्होंने नेकराम को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया और घर की महिलाओं और परिवारजनों को धमकी दे डाली. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
थाने पहुंचे दोनों पक्ष
ये भी पढ़ें
घायल के थाने में आकर शिकायत की ओर भाजपा नेत्री पर आरोप लगाते हुए बताया की जिस जमीन पर भाजपा नेत्री कब्जा करने गई उस जमीन पर निर्माण कार्य करने के लिए अधिकारी ने हमको आदेशित किया है. साथ ही न्यायालय से भी वह जमीन हमको मिल चुकी है. वहीं भाजपा नेत्री ने भी बताया की जिस जमीन पर पीड़ित निर्माण कार्य कर रहे है उस जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है और आज मेरे साथ लोगों ने बदसलूकी की है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पूरे मामले में अमेठी सर्किल सीओ ललन सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा सुबह सूचना दी गई थी कि कुछ लोगों द्वारा विवाद किया जा रहा है. दोनों पक्षों को थाने लाया गया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वही भाजपा नेत्री रश्मि सिंह और उनके पति विनय सिंह सहित दो अन्य लोगों पर IPC की धारा 452 सहित कई अन्य सम्बंधित धराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.