भारत
अब CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, IB के अलर्ट के बाद बदलाव

Chirag Paswan Security Changed: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के मुखिया चिराग पासवान की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. पहले चिराग की सुरक्षा में SSB के कमांडो तैनात थे. दरअसल, ये बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, जेड कैटेगरी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे. इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उनके घर पर रहेंगे. इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.