उत्तर प्रदेशभारत

अब जीना नहीं है, इच्छा मृत्यु चाहिए… दबंगों से परेशान महिला, CM योगी को लिखा लेटर

अब जीना नहीं है, इच्छा मृत्यु चाहिए... दबंगों से परेशान महिला, CM योगी को लिखा लेटर

बरेली में दबंगों से परेशान महिला ने सीएम योगी से मांगी इच्छा मृत्यु

उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगो से परेशान होकर एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांगी है. महिला ने स्थानीय बीजेपी नेता ग्राम प्रधान और उनके गुर्गों से तंग आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ये पत्र लिखा है. पीड़ित महिला, शोभा देवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि उनके परिवार पर पिछले कई महीनों से लगातार अत्याचार हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है. मामले में दो-दो FIR दर्ज होने के बाद दबंगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं. जिसका सीसीटीवी भी पुलिस के पास है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रामगंगा नगर कालोनी की रहने वाली शोभा देवी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि रामनगर कॉलोनी में स्थित उनके घर पर दबंगों द्वारा बार-बार हमला किया जा रहा है. उनके परिवार को धमकाया जा रहा है. आरोप है कि स्थानीय बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान गौरव अरवान के इशारे पर उनके गुर्गे रोज़ाना शराब के नशे में धुत होकर उनके घर के बाहर हंगामा करते हैं और गाली-गलौज करते हैं. इतना ही नहीं उनकी बेटियों को भी वो लोग धमकाते हैं.

इच्छा मृत्यु की मांग

पीड़िता ने सीएम योगी को जो पत्र भेजा है उसमें लिखा है कि ‘अब जीना नहीं चाहते, इच्छा मृत्यु चाहिए.’ पीड़िता का कहना है कि जब भी उन्होंने थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. शोभा देवी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि उन्हीं के ऊपर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. हमारे साथ मारपीट हुई जिसका सीसीटीवी भी हमने पुलिस को दे दिया है. पीड़ित महिला ने कहा है कि उसने दबंगों के खिलाफ दो बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

20 अक्टूबर को हुआ था हमला

बता दें शोभा देवी के परिवार पर 20 अक्टूबर को हमला हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के लोगों ने घर पर आकर फायरिंग की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बीजेपी नेता ग्राम प्रधान है जिसकी वजह से पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. महिला के मुंह से अब बस एक ही बात निकल रही है कि वह अब इस अन्याय और प्रताड़ना से तंग आ चुकी है.

अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसके और उसके परिवार के पास मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. महिला ने कहा कि उसने बार-बार प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है. मामले में पुलिस अभी भी कार्रवाई की बात करके अपना पल्ला झाड़ रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button