टेक्नोलॉजी
अपने फोन का कैमरा नहीं है पसंद तो आप इन फिल्टर ऐप्स को करें ट्राई, फोटो में 4 चांद लग जाएंगे

DeepSelfie : डीपसेल्फ़ी कई इफेक्ट पेश करता है, जिससे सेल्फी को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है. इस एप के फीचर में 3डी फेस फिल्टर, फेस स्वैप, मेकअप टूल्स और फोटो एडिटर फिल्टर शामिल हैं. इसके अलावा, ऐप टोपी, चश्मा, दाढ़ी, कपड़े, जूते और घड़ियों सहित कई वर्चुअल सामान देता है.