उत्तर प्रदेशभारत

अधिकारी ही नहीं टीचर भी बताएं कितनी है प्रापर्टी? हाथरस में BSA का आदेश, कहा- नहीं बताया तो कटेगा वेतन – Hindi News | Hathras Basic Education Officer Swati Bharti order employee details movable and immovable property yogi Gov

अधिकारी ही नहीं टीचर भी बताएं कितनी है प्रापर्टी? हाथरस में BSA का आदेश, कहा- नहीं बताया तो कटेगा वेतन

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया अल्टीमेटमImage Credit source: Sunil Ghosh/HT via Getty Images

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों को उनके चल-अचल संपत्ति के ब्यौरे देने के आदेश दिए थे. मानव संविदा पोर्टल पर 31 अगस्त तक सभी कर्मियों को अपना ब्यौरा अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश में कहा गया था कि अगर कर्मचारियों ने 31 अगस्त तक ब्यौरा अपलोड नहीं किया तो उन लोगों की सैलरी नहीं दी जाएगी.

इसी बीच यूपी के हाथरस में बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने अपने विभाग के सभी कर्मियों और शिक्षकों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश जारी किया है. उन्होंने विभाग के लिए एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि अगर 24 अगस्त तक ब्यौरा नहीं दिया गया तो पत्र एक्शन लिया जा सकता है.

आदेश में क्या कहा गया है?

अपने आदेश में स्वाति ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि यूपी सरकार की ओर से मानव सम्पदा पोर्टल पर राज्य कर्मचारियों को चल-अचल सम्पति का विवरण दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गये हैं. इस शासनादेश को देखते हुए विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि आप मानव सम्पदा पोर्टल पर चल-अचल सम्पति का विवरण श्री बलवन्त मोर्य, जिला समन्वयक एम0आई0एस से 24.08.2024 तक पोर्टल में फीड करवा दें.

डेटा फीड नहीं किया तो कटेगी सैलरी

आदेश में आगे कहा गया है कि अपनी चल-अचल सम्पति का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर फीड कराये जाने के बाद सभी अधिकारी-कर्मचारी इसका प्रमाण-पत्र सेल्फ अटेस्ट करके कार्यालय में जमा करवा दें. अगर विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अपनी सम्पति का पूरा ब्योरा नहीं देता या फिर दिए गए वक्त में उसे फीड नहीं करवाता तो उस अधिकारी-कर्मचारी का अगस्त महीने का वेतन उसे नहीं दिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button