खेल

अगले सीजन के लिए वैभव सूर्यवंशी का बदला कोच, 20 लाख रुपये होगी सैलरी


<p style="text-align: justify;">वैभव सूर्यवंशी अब हर जगह छाए हुए हैं. उन्हें IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चुने गए हैं. इसमें उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी आयुष म्हात्रे कप्तान के तौर पर चुने गए हैं, जो सीएसके के लिए खेल रहे थे. 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स कैंप में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अपनी प्रतिभा को तराशा, उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली. अब उनकी टीम का सफर खत्म हो गया है, इस बीच एक खबर आई है कि उनकी घरेलू क्रिकेट टीम के कोच बदल गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सीजन के लिए नए कोच की नियुक्ति की है. बिहार की क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में विनायक सामंत को चुना गया है. यानी अब वैभव सामंत की कोचिंग में ट्रेनिंग करेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">विनायक सामंत की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए बतौर विकेट कीपर खेलते थे. वह इससे पहले 2018 से लेकर 2020 तक, दो सीजन के लिए मुंबई टीम के लिए कोचिंग कर चुके हैं. सामंत 2023-24 सीजन में असम क्रिकेट एसोसिएशन की अकादमी में फील्डिंग कोच थे. इसी सत्र में उन्होंने मुंबई की U-19 टीम की भी कोचिंग की थी. वह यूरोपियन लीग में बेल्जियम टीम की कोचिंग कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई मिरर से बातचीत में विनायक सामंत ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि वह इस नए रोक को लेकर काफी रोमांचित हैं. सामंत ने कहा कि वह बिहार क्रिकेट को आगे लेकर जाने और वहां के टैलेंट के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वैभव सूर्यवंशी को लेकर उन्होंने कहा कि IPL 2025 में हम देख चुके हैं कि उनमे कितनी काबिलियत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैभव सूर्यवंशी को रेड बॉल क्रिकेट में बेहतर बनाना चाहते हैं नए कोच</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने वैभव को लेकर कहा, "वह अभी काफी युवा हैं, और मैं उनके नेचुरल गेम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहता. लेकिन हां, मैं उनके रेड बॉल क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए छोटे-मोटे समायोजन करने में उनका मार्गदर्शन करना चाहूंगा, ताकि वो रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर सके."</p>
<p style="text-align: justify;">सामंत की एक सीजन की सैलरी क्या होगी? इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उनकी सैलरी 15 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वैभव ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था, ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं. सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button