उत्तर प्रदेशभारत

अंसल ग्रुप को CM योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे, बॉयर्स के साथ धोखा किया तो…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश के होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अंसल ने एक भी होम बायर के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाताल से भी खोजकर लाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है.

सीएम योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी. सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं होम बायर्स के साथ धोखा किया गया. ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे. सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था. हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया.

बायर्स का वसूला जाएगा पैसा

उन्होंने आगे कहा कि अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है. हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक बायर्स को उनका पैसावापसमिलजाए. सरकार ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है.

‘सरकारी खजाने के लूट की छूट न समझें’

वहीं दूसरी सीएम योगी ने जेपी इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर पर कहा कि बिना किसी औपचारिकता के सरकारी पैसे को खर्च नहीं किया जाएगा. सरकारी खजाने को लूट की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर होटल नहीं कन्वेंशन सेंटर बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची के लिए जेपी के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसा नहीं चलेगा. लोककल्याण के कार्य करने पर ध्यान देने की जरूरत है. आप जेपी के नाम का दुरुपयोग करके जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है. ऐसा हम नहीं होने देंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button