मनोरंजन

Singer Abhijeet Bhattacharya gets popular in Egypt for resemblance with former president

Abhijeet Bhattacharya gets popular in Egypt : अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर में से एक हैं. अभिजीत ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उनकी आवाज का जादू हर तरफ बिखरा है. अभिजीत अपनी सुरीली आवाज के लिए काफी पसंद भी किए जाते हैं. अभिजीत पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. लेकिन अचानक से सिंगर चर्चा में आ गए हैं. 

अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा देश नहीं बल्कि विदेश में हो रही है. जी हां, सिंगर इस वक्त मिस्त्र में चर्चा का विषय बन गए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है? 

क्यों विदेश में ट्रेंड हुए अभिजीत भट्टाचार्य ? 
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने कुछ दिनों पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उनके फोटो और मिस्र के प्रेसिडेंट होसनी मुबारक का कोलाज बना हुआ था. इस फोटो के साथ लिखा हुआ था- ‘Wow मैं मिस्र में ट्रेंड कर रहा हूं’. 





इस कोलाज में दिख रहे मिस्र के प्रेसिडेंट हूबहू अभिजीत की तरह लग रहे हैं. ऐसे में अभिजीत और होसनी मुबारक की सिमेलेरिटीज को देखते हुए वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. बस इसी बात की जानकारी सिंगर ने अपने पोस्ट के जरिए दी है. इस पोस्ट के साथ बैकग्राउंड में ‘हम दोनों हैं अलग-अलग हम दोनों हैं जुदा-जुदा’ गाना बज रहा है. 

अभिजीत की पोस्ट पर आई कमेंट्स की बाढ़
अभिजीत की इस पोस्ट पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. यूजर्स फोटो देख काफी हैरान हो गए हैं और कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल हमारे पहले के प्रेसिडेंट की तरह दिखते हैं.  दूसरे यूजर ने लिखा- आपने हम मिस्रवासियों को फिर खुश कर दिया. आपकी चेहरे में हमारे प्यारे प्रेसिडेंट को दिखा कर. एक अन्य यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल हमारे प्रेसिडेंट की तरह लग रहे हैं. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं. 

अचानक से मिस्र में शुरु हुई सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा, जानें क्या है पूरा माजरा
अचानक से मिस्र में शुरु हुई सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा, जानें क्या है पूरा माजरा
अचानक से मिस्र में शुरु हुई सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा, जानें क्या है पूरा माजरा
अचानक से मिस्र में शुरु हुई सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा, जानें क्या है पूरा माजरा
अचानक से मिस्र में शुरु हुई सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की चर्चा, जानें क्या है पूरा माजरा
इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- आप बिल्कुल हमारे प्रेसिडेंट होशनी मोबारक की तरह लग रहे हैं यहां तक आपकी आवाज भी उनसे मिलती हैं जब आप बोलते हैं तो. बता दें कि मिस्र के लोग होशनी मोबरक को काफी प्यार करते थे. लेकिन अब होशनी मोबारक इस दुनिया में नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Mother’s Day: संजय दत्त ने शेयर की मां नरगिस की तस्वीर, रकुलप्रीत सिंह ने सासू मां पर लुटाया प्यार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button