हरदोई: सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को ED ने किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले में नाम आया सामने | Hardoi ED arrested Government School Principal Shashiwala Singh


स्कूल के प्रिंसिपल पर ED की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल शशिवाला सिंह के घर पर छापेमारी की. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के 8 से 9 अधिकारियों ने महिला प्रिंसिपल शशिवाला से कई घंटो की पूछताछ की. इसके बाद ईडी की टीम शशिवाला का मेडिकल कराकर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि साइन सिटी घोटाला मामले में ईडी की टीम ने महिला प्रिंसिपल शशिवाला को गिरफ्तार किया है.
शशिवाला सिंह धियर महोलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय कटैया की प्रिंसिपल हैं. शुक्रवार को उनके आवास पर छापेमारी की गई. शुक्रवार को लखनऊ से आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कई घंटे तक शशिवाला सिंह के घर पर पूछताछ की. कई घंटे की पूछताछ के दौरान ईडी की टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं.
कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगवाया लोगों का पैसा
इसके आधार पर ईडी ने शशिवाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को शशिवाला सिंह का मेडिकल कराया गया. इसके बाद ईडी ने अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि शशिवाला सिंह ने तमाम लोगों का पैसा साइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में निवेश कराया था. इस मामले की लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है. इसी मामले में शशिवाला सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
काफी समय से ED के राडार पर थी प्रिंसिपल
जानकारी के अनुसार शशिवाला अपने बेटे और बहू के साथ हरदोई में रहती हैं. इन्होंने साइन सिटी घोटाले में हरदोई के कई लोगों का पैसा भी लगवाया है. वह हरदोई के एक विद्यालय में प्रिंसिपल है. बताया जाता है की शशिवाला काफी समय से ईडी के रडार पर थी. ईडी कई दिन से हरदोई में रह कर उन्हें ट्रेस कर रही थी.
कुछ भी बोलने से बच रहे परिवारवाले
शहर में काफी देर तक चली छापेमारी के बाद घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के लिए ईडी उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले गई है. उनके परिवार के लोग इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अचानक हुई छापेमारी के बाद हरदोई के लोगों में हलचल है. प्रिंसिपल के मकान के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सपा MLC के भाई का करोड़ों का घर सील, 3 साल पहले किया था दिनदहाड़े डबल मर्डर