When Aamir Khan fell in love with a British journalist on sets of film Ghulam know their love story


फिल्म इंडस्ट्री में प्यार के किस्सों की भरमार हैं, एक से बढ़कर एक लव स्टोरी हैं. कुछ अपने मुकाम को हासिल कर गईं और कुछ को दबा दिया गया. ऐसा ही एक किस्सा है आमिर खान.

दरअसल करियर के शुरुआती दौर में विक्रम भट्ट की एक फिल्म के सेट पर आमिर खान एक विदेशी महिला पत्रकार के करीब आए थे.

इस ब्रिटिश पत्रकार से आमिर खान को प्यार हो गया और खबरों के अनुसार दोनों इतने करीब आ गए कि लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहना शुरू कर दिया. इस दौरान ये जेसिका हाइन्स प्रेग्नेंट हो गईं. आमिर खान इस बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहते थे लेकिन ब्रिटिश महिला बच्चे को जन्म देने पर अड़ गईं.

इस विवाद का अंत ये हुआ कि दोनों में दूरियां आ गईं लेकिन ब्रिटिश महिला जेसिका हाइन्स ने बच्चे को फिर भी जन्म दिया. कहा जाता है कि आज ये बच्चा करीब बीस साल का हो चुका है और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहा है.

आमिर खान ने कभी इस बच्चे को अपना नाम और पहचान नहीं दी. गुलाम फिल्म के सेट से शुरू हुई आमिर खान और जेसिका हाइन्स की लव स्टोरी एक दुखद मोड़ पर आकर खत्म हो गई.

हालांकि जेसिका हाइन्स ने रिश्ते को बचाने के बजाय बच्चे को जन्म देने को प्राथमिकता दी और आज उनका बेटा भी एंटरटेनमेंट फील्ड में करियर बना रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. जिसमें वो करीना कपूर के साथ नजर आए थे.
Published at : 26 Mar 2024 09:05 PM (IST)