सोनभद्र: पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर साड़ी का फंदा लगाकर पति खुद पेड़ से लटका, वजह क्या?

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जंगल में दंपति के शव मिले. एक शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था जबिक दूसरा पेड़ पर झूल रहा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दंपति के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काटकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों जंगल में चिंरौजी का फल बीनने के लिए गए थे. दोनों रामपुर वरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव के रहने वाले हैं. वहीं पलपल गांव के ही जंगलों में चिंरौजी का फल बीनने गए थे. पति ने पहले कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा फिर खुद महिला के साड़ी से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र गुर्जर पुत्र प्रभु गर्जर अपनी पत्नी रीता देवी के साथ बुधवार की सुबह जंगल में चिंरौजी का फल बीनने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में राजेंद्र ने अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्याकर दी. इसके बाद उसने खुद भी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्याकर ली. वहीं दोपहर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उन्हें तलाशते हुए जंगल पहुंचे. जंगल में दोनों के शव देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. राजेंद्र का शव पेड़ से झूल रहा था तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी का शव का जमीन में लथपथ पड़ा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
मृतक राजेंद्र के भाई विजय ने घटना की जानकारी रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. उन्होंने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.