Rajasthan Royals Lost Qualifier 2 Due To These 5 Players Sunrisers Hyderabad SRH vs RR IPL 2024 Latest Sports News

SRH vs RR: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो चुका है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हराया. वहीं, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स की बार के बाद संजू सैमसन की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर खूब सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण बने 5 खिलाड़ियों पर, इन खिलाड़ियों ने नॉकआउट मैच में अपने खेल से टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
शिमरॉन हेटमायर
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में शिमरॉन हेटमायर का बल्ला खूब चला. लिहाजा, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में काफी उम्मीदे थी. लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स के फैंस को निराश किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में शिमरॉन हेटमायर 10 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने.
रवि अश्विन
राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन पूरे सीजन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने रहे. लेकिन अहम मौके पर किव अश्विन ने निराश किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में रवि अश्विन ने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन लुटाए.
टॉम कोहलर कैडमोर
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ओपनिंग करते रहे. लेकिन जोस बटलर के इंग्लैंड लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर पर बतौर ओपनर दांव खेला, लेकिन यह बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद में 10 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला पूरे सीजन में जमकर आग ऊगलता रहा. संजू सैमसन ने इससे पहले 15 मैच में 531 रन बना डाले, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में संजू सैमसन 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने.
रियान पराग
इस सीजन रियान पराग ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. यह बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तकरीबन हर वक्त टॉप-5 में रहा, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में रियान पराग ने 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: राजस्थान की हार से पहले ही फूट-फूटकर रोने लगी फैनगर्ल, देखकर आप भी हो जाएंगे मायूस!