टेक्नोलॉजी

Airtel Asked TRAI To Regulate Content That Is On Aired Through Digital Apps But Why | Airtel ने TRAI को लिखा

Airtel asks TRAI to Regulate Digital Content: आईपीएल सीजन 16 की शुरुआत 31 मार्च से हो गई थी और अब तक कई मैच खेले जा चुके हैं. इस बार आईपीएल के डिजिटल राइट रिलायंस जियो के पास हैं और कंपनी जियो ऐप के जरिए फ्री में लोगों को मैच देखने का लाभ दे रही है. जियो यूजर्स फ्री में मैच का आनंद उठा सकते हैं. लेकिन इस बीच भारतीय एयरटेल ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखा है जिसमें कंपनी ने ब्रॉडबैंड या डिजिटल ऐप्स के जरिए ऑन एयर होने वाले कंटेंट पर कानून बनाने की मांग की है. भारतीय एयरटेल ने ऐसा क्यों कहा है वो हम आपको बताने वाले हैं.

दरअसल, भारतीय एयरटेल का कहना ये है कि रिलायंस जियो फ्री में आईपीएल का प्रसारण अपने ऐप के जरिए कर रहा है. कंपनी अगर चाहे तो आईपीएल को सिर्फ अपने सब्सक्राइबर के लिए भी ऑफर कर सकती है जिसका मतलब है कि नॉन जियो यूजर्स को जियो में स्विच करना होगा जोकि मार्केट के लिए ठीक नहीं है. एयरटेल ने कहा कि डीटीएच के द्वारा डिलीवर किए जाने वाला कंटेंट टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आता है. इसी तरह डिजिटली ऑन एयर होने वाला कंटेंट भी इसके तहत आए जिससे बाजार में कंपटीशन बना रहे. साथ ही एयरटेल ने TRAI से वन सर्विस-वन रेट सिस्टम की भी मांग की है. फिलहाल डिजिटल ऐप्स के जरिए ऑन एयर होने वाला कंटेंट TRAI के अंडर नहीं है.

कुल मिलाकर एयरटेल का कहना ये है कि यदि कोई टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ऐप के जरिए फ्री में कोई प्रोग्राम ऑन एयर कर रहा है तो डीटीएच पर भी वो प्रोग्राम फ्री में ऑन एयर होना चाहिए जबकि अभी जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल फ्री में प्रसारित हो रहा है लेकिन DTH पर आईपीएल देखने के लिए 19 रुपये की कीमत फिक्स TRAI ने की है.

जियो ने कही ये बात

रिलायंस जियो ने एयरटेल के इस स्टैंड को गलत ठहराया है और कहा कि यदि ऐसा है तो फिर यूट्यूब पर फ्री में दिखाए जाने वाले कंटेंट का मॉडल भी खत्म हो जाएगा क्योंकि उसे भी फिर कंटेंट के लिए ग्राहकों को चार्ज करना होगा. रिलायंस जियो ने कहा कि मौजूदा TRAI के नियमों में बदलाव की जरूरत है जिससे इस तरह की चुनौतियों को कम किया जा सके. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Fecebook और Instagram पर अब सर्कुलट नहीं होगी 18 साल से छोटे बच्चों की नग्न तस्वीर, लॉन्च हुआ ‘Take It Down’ टूल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button