विश्व

Japan Earthquake Of Magnitude 6 1 On The Richter Scale Hits Hokkaido

Earthquake in Japan: जापान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के होक्काइडो (Hokkaido) द्वीप के पूर्वी हिस्से में शनिवार (25 फरवरी) की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. USGC के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है. भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:27 बजे आया. इससे पहले 20 फरवरी को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इसकी तीव्रता आज यानी शनिवार (25 फरवरी) के मुकाबले कम थी. उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई थी. 

तुर्किए में फिर से हिली धरती

उधर तुर्किए में शनिवार (25 फरवरी) को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने कहा, “भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. 6 फरवरी को आए भूकंप के 3 झटकों में करीब 48 हजार लोगों की मौत हो गई थी.” 

कल पाकिस्तान की धरती कांपी

इससे पहले कल यानी शुक्रवार (24 फरवरी) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उत्तराखंड में बड़े भूकंप का खतरा

नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तराखंड पर बड़े भूकंप आने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि यह कब आएगा यह स्पष्ट नहीं है. वैज्ञानिकों का कहना है कि दुनिया में ऐसी अभी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है जो यह बता सके कि भूकंप किस निश्चित समय पर आएगा. 

ये भी पढ़ें-Spy Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे को ख़त्म करने से पहले अमेरिकी पायलट ने ली थी सेल्फी, पेंटागन ने जारी की तस्वीर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button