मनोरंजन

ajay devgn offered a drink to abhishek bachchan actor says pee lunga dad ko mat batana | जब अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन को ऑफर की शराब, एक्टर बोले

Abhishek Bachchan First Time Drink: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सुपरस्टार अजय देवगन के बीच दोस्ती का सालों पुराना रिश्ता है. अभिषेक को अजय देवगन तबसे जानते हैं जब अभिषेक का बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं हुआ था और वे अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मेजर साब’ के लिए बतौर स्पॉटबॉय काम कर रहे थे.

‘मेजर साब’ की शूटिंग जब ऑस्ट्रेलिया में चल रही थी तब अभिषेक और अजय के बीच दोस्ताना रिश्ता बन गया था. फिल्म के दौरान ही दोनों को एक दूसरे को जानने समझने का मौका मिला और इसी दौरान अभिषेक बच्चन ने पहली बार शराब पी थी. हालांकि इसके पीछे की कहानी बड़ी मजेदार है जो आपको जरुर सुननी चाहिए.

जब अजय देवगन ने अभिषेक को ऑफर की थी शराब

मेजर साब फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ और अजय ने अहम रोल निभाया था. फिल्म के प्रोडक्शन का काम अमिताभ बच्चन की कंपनी ने संभाला था. तब पिता की फिल्म के लिए अभिषेक ने स्पॉटबॉय और असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम किया था. अजय जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तब उनकी देखरेख की जिम्मेदारी अभषेक की थी.

अजय के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभिषेक उन्हें होटल लेकर आए. अजय ने टीवी शो ‘यारों की बारात’ में इस किस्से का जिक्र किया था. तब उनके साथ संजय दत्त और अभिषेक बच्चन भी शो पर पहुंचे थे. अजय ने कहा था कि, ‘अभिषेक जब मुझे होटल लेकर आया तो उस वक्त दोपहर का टाइम था. कमरे में काजोल और मैं पहुंचे और सामान रखने के बाद मैं अभिषेक को लेकर नीचे चला आया. यहां मैंने अभिषेक से कहा मैं ड्रिंक कर रहा हूं क्या वो ड्रिंक लेंगे. इस पर अभिषेक ने कहा- ‘नो सर’. इसके बाद मैंने उनसे नहीं पूछा और अपना ड्रिंक खत्म करके ऊपर होटल चला गया.”

अभिषेक बोले- पी लूंगा, पापा को मत बताना

अजय देवगन ने आगे कहा था कि, ‘शाम को मैंने फिर अपना ड्रिंक मांगा और मैंने अभिषेक से पूछा कि क्या वो बियर लेंगे तो अभिषेक ने फिर कहा नो सर आई डॉन्ट ड्रिंक. लेकिन जब अगले दिन शाम को मैंने अभिषेक से फिर ड्रिंक के लिए पूछा तो अभिषेक ने कहा कि, ‘अगर आप पापा को नहीं बताएंगे तो मैं पी लूंगा.’ इसके बाद अभिषके ने सीधा वेटर को देखा और अपने लिए वोडका ऑर्डर कर दी.’

यह भी पढ़ें: कभी आमिर संग दी थी सुपहिट फिल्म, अब एक्टिंग छोड़ 110 करोड़ की कंपनी चला रहा है ये एक्टर, अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button