टेक्नोलॉजी

Cyberabad Police Arrested A Man Who Is Involved In Data Leak Of 70 Crore People Across 24 Cities

Data Leak: साइबराबाद पुलिस ने बीते शनिवार को विनय भारद्वाज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो लोगों के डेटा को गलत तरह से बेच रहा था. पुलिस ने इस मामलें में 11 अलग-अलग आर्गेनाइजेशन जिसमें तीन बैंक, एक सोशल मीडिया कंपनी, एक आईटी कंपनी आदि को नोटिस भेजा है और उनके रिप्रेजेंटेटिव को डेटा लीक के मामले में पेश होने को कहा है. विनय भारद्वाज नाम का ये शख्स 24 शहरों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों के लोगों का डेटा अलग-अलग तरह से चोरी कर रहा था और फिर उन्हें चन्द पेसो में अलग-अलग लोगों को बेच रहा था.

इन कंपनियों को भेजा गया नोटिस

पुलिस ने जिन 11 अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन को नोटिस भेजा है उसमें Byjus, Vedantu, अमेजन, नेटफ्लिक्स, पेटीएम, फोन पे समेत कई अन्य कंपनियां भी शामिल हैं. साइबराबाद पुलिस ने इन कंपनियों के ऑफिसियल को ये जानने के लिए बुलाया है कि आखिर कैसे कंपनी लोगों का पर्सनल डेटा मैनेज करती है. यदि मैनेजमेंट में कोई गलती है तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है इस बारे में भी पुलिस ऑफिशल्स को बताएगी. जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह ‘InspireWebz’ नाम की एक वेबसाइट चला रहा था और अलग-अलग क्लाइंट को क्लाउड ड्राइव लिंक के जरिए डेटा बेच रहा था.

#CyberabadPolice busted a data theft gang who has been involved in the theft, procurement, holding, and selling of personal and confidential data of 66.9 crore individuals and organizations across 24 states and 8 metropolitan cities. pic.twitter.com/Y6bdOfbGUF

live reels News Reels


— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) April 1, 2023



“>

स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारी समेत कई लोगों का डेटा बेच रहा था शख्श

विनय भारद्वाज नाम के इस शख्स के पास सरकारी कर्मचारियों का डेटा पाया गया है जिसमें लोगों के पैन कार्ड डिटेल्, DOB, फोन नंबर समेत आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत अलग-अलग कैटेगरी में कई महत्वपूर्ण डेटा जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! वनप्लस कल ये 2 शानदार प्रोडक्ट करेगा लॉन्च, इस तरह घर बैठे देख पाएंगे लॉन्च इवेंट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button