Host Pakistan is out 2025 Champions Trophy Bangladesh also eliminated after New Zealand win by 5 wickets ban vs nz

Pakistan Out From 2025 Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट (मेजबान) पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने भी उसे हरा दिया. इसके बाद पाक टीम की उम्मीदें बांग्लादेश से थीं, लेकिन बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड से हार गई. इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रावलपिंडी में 5 विकेट से मात दी.
बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र 112 रन के दमदार शतक की बदौलत 46.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. रचिन के अलावा टॉम लाथम ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की सिर्फ 11 पारियों में रचिन रवींद्र का यह चौथा शतक रहा.
बता दें कि भारत के खिलाफ हार के बाद ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो गया था. अब तो सिर्फ आधिकारिक तौर पर मेजबान टीम के बाहर होने की पुष्टि हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी का मॉडल ऐसे तैयार किया गया है, जिसमें हर मैच लगभग नॉकआउट जैसा है.
भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में
अब भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइल में प्रवेश कर गए हैं. बांग्लादेश की हार से ग्रुप-ए की दो टीमें तय हो गई हैं. अब दो टीमें ग्रुप-बी से आएंगी और फिर 4 मार्च से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भले ही भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन दोनों 2 मार्च को पहले स्थान के लिए दुबई में भिड़ेंगे. ग्रुप-बी में अभी काफी रोमांच बाकी है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि, अभी किसी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है.