मनोरंजन

Kartik Aaryan Kriti Sanon Lohri Celebration Video Netizens Confused As Both Looked Like A Newly Married Couple

Kartik Aaryan Kriti Sanon Video: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म शहजादा (Shehzada) का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इस मूवी में कृति सैनन (Kriti Sanon) भी नजर आएंगी. अब दोनों सितारों ने रिलीज से पहले फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी पहुंच गए, जहां पर दोनों स्टार्स ने फैंस के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट किया. कार्तिक ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या दोनों ने शादी कर ली है.

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर और कृति सैनन का स्वागत किया जाता है. इसके बाद दोनों सितारे परफॉर्मर्स के साथ डांस भी करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘शहजादा की तरफ से लोहड़ी की लख-लख बधाइयां. पंजाब में मेरी पहली लोहड़ी सेलिब्रेशन’.


वीडियो देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

इस सेलिब्रेशन वीडियो को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए क्योंकि इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सैनन न्यूली मैरिड कपल की तरह लग रहे हैं. अब वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मिस्टर और मिसेज आर्यन शादी के बाद अपने रिश्तेदारों से मिल रहे हैं’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘पहले के तीन सेकेंड देखकर मुझे ऐसा लगा कि आप दोनों ने शादी कर ली है’. एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे लगा शादी होने जा रही है’.

इस दिन रिलीज होगी ‘शहजादा’

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की ‘शहजादा’ (Kriti Sanon) का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. ये अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramloo का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय, राजपाल यादव और सचिन खेडकर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी का चैक देख परिवार भी रह गया था हैरान, पहली बार में ही मिल गए थे इतने लाख



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button