विश्व

Russia Ukraine War Vladimir Putin Planning Mass Suicidal Attacks On Ukrainians

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज्यादा वक्त से खूनी जंग जारी है. युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान हो रहा है. युद्ध खत्म होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अब यूक्रेनियों पर सामूहिक आत्मघाती हमले (Mass Suicidal Attacks) की योजना बना रहे हैं. 

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले साल 24 फरवरी से जंग जारी है. यूक्रेन को अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों से लगातार समर्थन मिल रहा है.

पुतिन यूक्रेन पर सुसाइड अटैक का बना रहे प्लान?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी सेना को यूक्रेन में “सामूहिक आत्मघाती हमलों” का आदेश देने की योजना बना रहे हैं. यह आदेश अगले तीन महीनों के लिए हो सकता है. द मिरर की रिपोर्ट में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के एक गोपनीय आकलन का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि सैन्य कमजोरी, विफलता और हो रही मौतों की वजह से पुतिन इस निर्णय का सहारा ले सकता हैं.

रूस का नुकसान लगातार बढ़ रहा

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब रूस की ओर से यूक्रेन में आक्रमण शुरू किए जाने के ठीक एक साल बाद से रूस का नुकसान लगातार बढ़ रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि व्लादिमीर पुतिन तीन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक- पहला ये कि रूस की कार्रवाई से पड़ोसियों को हमले का खतरा हो सकता है. दूसरा यह है कि यूक्रेन पश्चिमी देशों से हथियारों की डिलीवरी की मदद से युद्ध में सफल हो जाए. और तीसरा ये कि भारी नुकसान और रूसी सैन्य ठहराव के बाद अभियान खत्म हो जाए.

रूस ने कई फाइटर प्लेन खोए

रिपोर्ट के मुताबिक मूल्यांकन में कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में रूसी सैनिक कहीं भी एक प्रभावी आक्रमण को विकसित करने में सक्षम नहीं हुए हैं. रूसी अब तक एक कम्बाइंड आर्म्स अटैक को प्रभावी ढंग से को-ऑर्डिनेट करने या जंग में सफलता के लिए पर्याप्त रसद सहायता देने में असमर्थ साबित हुए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि युद्ध के करीब एक साल के दौरान मास्को ने 200 से अधिक फाइटर प्लेन खो दिया है.

ये भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में मिले अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री, जानें किसने की पहल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button