खेल

Jofra Archer Ruled Out Of IPL 2023 Chris Jordan Joins Mumbai Indians For Rest Of The Season

Jofra Archer Ruled Out: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आज (9 मई) होने वाले मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है. टीम के लीड गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) IPL 2023 से बाहर हो गए हैं. वह अपने रिहैब पर फोकस करने के लिए इंग्लैंड लौट रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को स्क्वाड में शामिल किया है.

जोफ्रा आर्चर साल 2021 की शुरुआत से ही चोटिल चल रहे हैं. पिछले 26 महीनों में उनकी 6 बार सर्जरी हो चुकी है. चोट और सर्जरी से पूरी तरह रिकवर नहीं होने के कारण ही आर्चर को अब इंग्लैंड वापस लौटना पड़ रहा है.

मुंबई इंडियंस ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘बाकी बचे सीजन के लिए क्रिस जॉर्डन मुंबई इंडियंस को जॉइन करेंगे. वह जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किए गए हैं. जोफ्रा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नजर बनाए रखे है. वह अब अपने रिहैब पर फोकस करने के लिए इंग्लैंड लौटेंगे.’

IPL 2023 के बीच में भी हुई थी एक छोटी सी सर्जरी
जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए महज 5 मैच खेले. पहले मैच के बाद ही उन्हें चार मैचों का ब्रेक लेना पड़ा था. दरअसल, पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान उन्हें दाएं हाथ की कोहनी में कुछ समस्या हुई और फिर उन्हें एक बेहद छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा. यह सर्जरी बेल्जियम में हुई थी. इसके बाद आर्चर फिर से IPL 2023 में लौटे और फिर 5 में से चार मैच खेले.

IPL 2023 में जोफ्रा आर्चर के परफॉर्मेंस पर उनकी लगातार चोटों और सर्जरी का असर दिखा. वह 5 मैचों में महज दो विकेट ले पाए. इस दौरान उन्होंने 9.5 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. हालांकि उनकी स्पीड 145 के आसपास रही.

यह भी पढ़ें…

DC vs RCB: क्या विराट कोहली की धीमी पारी के कारण हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button