36 बीघा जमीन के लिए खूनी खेल…पंजाब से बुलाया सुपारी किलर, भाई को मरवा दिया | Saharanpur murder case man killed brother hiring Punjab criminal


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़गांव में एक युवक ने अपने ही भाई की एक बदमाश से हत्या करवा दी. बदमाश ने इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरोपी से एक लाख रुपये की सुपारी ली. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम देवेन्द्र उर्फ टीटू है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाई जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को जितेंद्र ने बताया कि उसके भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.36 बीघा जमीन को लेकर जितेंद्र को लग रहा था कि ये सारी जमीन उसके भाई देवेंद्र को ही मिलेगी. इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है.
शार्प शूटर को हायर किया
जितेंद्र के मुताबिक,मृतक भाई नशे का भी आदी था. देवेंद्र उसके साथ शराब के नशे में कई बार मारपीट कर चुका है. इन्हीं सब बातों से तंग आकर उसने उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस प्लान में उसके साले सनी ने मदद की. उन्होंने अंबाला के एक शार्प शूटर को हायर किया, जिसका नाम अजय था. देवेंद्र की हत्या के लिए अजय को एक लाख रुपये की सुपारी मिली थी,इसमें 25000 रुपये एडवांस दिए थे.
30 नवम्बर को जब जितेंद्र अपने भाई देवेंद्र से मिला तो देवेंद्र ने उसके साथ फिर अभद्रता की. जितेंद्र ने अपने साले सन्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी और शूटर अजय को बुलवाकर 30 नवम्बर को अपने भाई की हत्या करवा दी. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया. सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक, मृतक देवेंद्र के भाई जितेंद्र ओर जितेंद्र के साले सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शार्प शूटर अजय व उसका साथी अभी फ़रार हैं.