उत्तर प्रदेशभारत

मां के आशिक का किया कत्ल, गर्लफ्रेंड को बताया राज… एक रिकॉर्डिंग से पहुंचा सलाखों के पीछे – Hindi News | Murder revealed through girl phone recording Ambedkar Nagar uttar pradesh news stwash

मां के आशिक का किया कत्ल, गर्लफ्रेंड को बताया राज... एक रिकॉर्डिंग से पहुंचा सलाखों के पीछे

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अंबेडकरनगर पुलिस ने फोन कॉल की रिकार्डिंग के सहारे तीन माह बाद एक सनसनी खेज मर्डर का खुलासा किया है. दरअसल, तीन माह पहले कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया था. इस बात की किसी को भनक भी नहीं थी. परिवार वालों ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. एक फोन कॉल की रिकार्डिंग क जरिए पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों को जेल भेज दिया है.

मामला अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भरहा निवासी पूनम प्रजापति ने तकरीबन चार माह पहले अपने पति नीरज प्रजापति की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जिस नीरज को तलाश रही थी दरअसल, उसकी उसी समय गांव के ही दो युवकों ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गांव के पास में ही उसके शव को दफ्न कर दिया था. लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी आराम से रह रहे थे.

हत्या के बाद बेफ्रिक घूम रहे थे आरोपी

इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी कि नीरज की हत्या हो गई है. हत्यारे बेफिक्र होकर रह रहे थे. इसी दौरान हत्या में शामिल एक युवक ने हत्या की कहानी अपनी प्रेमिका को बताया. तलाक शुदा जिस युवती को गुलफाम ने हत्या की बात बताई थी. उस युवती ने ये सारी बात एक दूसरे युवक को बता दी. संजोग से युवती ने जिस युवक को हत्या की बात बताई थी वह युवक मृतक नीरज का भाई निकला. लड़की की ऑडियो रिकार्डिंग पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने उसी को आधार बना कर गांव के शुभम पांडे और गुलफाम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

ये भी पढ़ें

मां के साथ थे अवैध संबंध- आरोपी

पुलिस की सख्ती के बाद हत्यारों ने राज खोल दिया और कड़ी मशक्कत के बाद नीरज के कंकाल को बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नीरज का शुभम पांडे की मां के साथ अवैध संबंध था, जिसको लेकर शुभम ने हत्या की साजिश रची.

युवती की ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद हुआ खुलासा

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि नीरज प्रजापति अक्सर शुभम पांडे की मां और उसके घर को लेकर आपत्तिजनक बात करता रहता था. जिसे क्षुब्ध हो कर शुभम और गुलफाम ने नीरज को ताड़ी पीने के बहाने एक खेत में बुलाया और वहीं हत्या कर दी. हत्या के बाद नीरज की लाश को वहीं गाड़ दिया था. इस मामले में एक युवती के ऑडियो के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो उसका खुलासा हुआ. पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button