शादी कर लूंगा… अग्निवीर बनते ही मुकरा, पीड़िता का थाने में छलका दर्द | kanpur news exploited keeping girl together for 5 years pretext marriage also got pregnant-stwma


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक शादी का झांसा देकर 5 साल से युवती का रेप करता रहा. आरोपी युवक अग्निवीर बना तो उसने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. यहीं नही उसे पैसों का लालच देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही. पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत की है.
मामला कानपुर जिले के घाटमपुर थाना कोतवाली का है. पीड़िता का आरोप है कि उसके गांव के युवक शिवम ने साल 2018 में उसे घर में अकेला देख उसका रेप कर दिया. उस वक्त घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. परिजनों ने युवक के माता-पिता को घटना के बारे में बताया. युवक के परिजनों ने मामले को दबाने के लिए बेटे की शादी पीड़िता से कराने का वायदा किया. जब यह घटना हुई उस दौरान दोनी नाबालिग थे. बालिग होने पर दोनी की शादी कराने का वायदा किया गया.
पीड़िता का करा दिया गर्भपात
आरोप है कि शिवम शादी का झांसा देकर उससे लगातार संबंध बनाता रहा. इस बीच वह गर्भवती भी हुई आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. इसी साल 8 महीने पहले पीड़िता बालिग हुई तो, उसके परिजनों ने युवक के माता-पिता से शादी के लिए कहा. पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया. परेशान पीड़िता ने शिवम के खिलाफ पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई.
रूपये का लालच देकर समझौते की कही बात
पीड़िता का आरोप है कि शिवम का साल भर पहले अग्निवीर के जरिए फौज में नौकरी लग गई. इसके बाद वह ट्रेनिंग करके वापस जब आया तो उसके परिवार का रुख बदल गया. शिवम के पिता ने पीड़ित के परिवार पर दबाव बनाते हुए मामले को खत्म करने के लिए कहा. साथ ही 2018 से अब तक 1 लाख रूपये साल देने की बात कहकर समझौते की बात कही. पीड़िता के पिता का आरोप है कि वह थाना पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब उसे पैसे का लालच देकर आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं.
पुलिस ने की जांच शुरू
पीड़ित युवती ने फिर से पुलिस से आरोपी शिवम के खिलाफ शिकायत की. पीड़िता ने आरोपी से हुई व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग के सबूत थाना घाटमपुर पुलिस को दिए. पुलिस का कहना है कि युवती ने शिकायत की है. जांच की जाएगी, दोषी आपे जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.