टेक्नोलॉजी

Samsung S23 Series Processor Ram Camera Battery And Much More Know Every Minor Detail Here

Samsung Galaxy S23 Series: कोरियन कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को बाजार में S23 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज को लेकर लोग उत्सुक हैं. विशेषकर इस सीरीज के टॉप एंड वैरिएंट को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की बात कही जा रही है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि इस स्मार्टफोन में आपको प्रोसेसर, कैमरा और डिजाइन, सब कुछ कैसा मिलेगा. सैमसंग S23 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा है.

डिस्प्ले

सैमसंग के इन स्मार्टफोन में आप पंच होल डिस्पले की उम्मीद कर सकते हैं. मोबाइल फोन में आपको 6.1 इंच की एमोलेड डिस्पले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इस फ्लैगशिप फोन को ip68 की रेटिंग मिली हुई है. ये मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.

प्रोसेसर

live reels News Reels

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर मिल सकता है. ये प्रोसेसर फोन को हीट-उप होने से बचाता है और मोबाइल फोन लगातार यूज करने पर भी अच्छे से काम करता है. S23 सीरीज में आपको 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. 

कैमरा

 सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा हो सकता है. टीजर के मुताबिक, सैमसंग की ये सीरीज नाइट फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी.  इस सीरीज के टॉप एंड वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि उसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.

बैटरी

इंटरनेट पर जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में 3900 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जबकि सैमसंग के टॉप एंड वैरिएंट में ज्यादा बैटरी पावर का सपोर्ट मिल सकता है. बेस मॉडल में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी जबकि सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और S23 अल्ट्रा में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.

7 फरवरी को लॉन्च होगा ये प्रीमियम फोन

7 फरवरी को वनप्लस भारत में वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन को पेश करेगी. वनप्लस 11 5G की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये हो सकती है जबकि टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये तक जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस मोबाइल फोन का सीधा मुकाबला IQOO 11 5G से होगा जो हाल ही में लांच किया गया है.

यह भी पढ़ें: Coco-Cola ला रहा अपना स्मार्टफोन, टीजर आया सामने, इस मोबाइल की तरह हो सकते हैं फीचर्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button