most runs in t20 cricket history virat kohli rohit sharma babar azam only 15 runs apart india vs pakistan t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: क्रिकेट इतिहास में सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. यानी टी20 फॉर्मेट अब करीब दो दशक पुराना होने वाला है. केवल बल्लेबाजी की बात करें तो आज तक केवल 3 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 4 हजार रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं. इनके नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेलने के दौरान यह कीर्तिमान बनाया था. मगर यहां गौर करने वाली बात यह है कि रोहित, कोहली और बाबर के बीच मात्र 15 रनों का फासला है और उनके बीच टॉप रन स्कोरर बनने की जंग छिड़ी हुई है.
विराट-रोहित-बाबर की जंग
विराट कोहली इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक 118 टी20 मैचों में 4,038 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा इस समय उनसे केवल 12 रन पीछे हैं क्योंकि वे 152 मुकाबलों में 4,026 रन ठोक चुके हैं. इन 2 भारतीयों के अलावा पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. बाबर अब तक 119 मैचों में 4,023 रन बना चुके हैं. यानी तीनों प्लेयर्स के बीच मात्र 15 रनों का फासला है और अगले मैच में कोई भी टॉप रन स्कोरर होने का तमगा हासिल कर सकता है.
9 जून को बदल सकते हैं आंकड़े
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को होगा और इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम भी खेल रहे होंगे. इस मैच में अभी पाकिस्तान का अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है, वहीं रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पहले मैच में 52 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, दूसरी ओर कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत-पाकिस्तान मैच में उनमें से कोई भी बड़ी पारी खेल पाया तो जरूर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में उथल-पुथल मचने वाला है.
यह भी पढ़ें:
मिला 4 करोड़ रुपये का चंदा, तब जाकर सुधरे हालात; अब टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर दे रही पापुआ न्यू गिनी