खेल

IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru Playoff Qualification Scenarios after RCB vs DC match

IPL 2024 RCB Playoff Qualification Scenarios: आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने कैपिटल्स को हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार 5वीं जीत थी. इस जीत के बाद बेंगलुरू ने पॉइंट्स टेबल में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है और प्लेऑफ की ओर बढ़ गई है.

लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना इतना आसान नहीं है. भले ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया हो, लेकिन उनकी किस्मत अब भी दूसरों के हाथ में है.

आइए समझते हैं बेंगलुरु की प्लेऑफ की राह कैसी है
अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13 मैच हो चुके हैं और उनके 12 अंक हैं. उनका नेट रन रेट 0.387 है. बेंगलुरु का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. अगर वो ये मैच जीत जाते हैं तो उनके कुल 14 अंक हो जाएंगे. मगर सिर्फ जीत ही काफी नहीं है. अगर दूसरे टीमें, खासकर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने बाकी मैच जीत जाते हैं, तो फिर भी रॉयल चैलेंजर्स प्लेऑफ से बाहर हो सकती है.

तो फिर आरसीबी की उम्मीदें किस पर टिकी हैं?
दरअसल, अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से जीत लेती है, और साथ ही साथ दूसरी टीमें हार जाती हैं, तो फिर बेंगलुरु नेट रन रेट के हिसाब से ऊपर आ सकती है और प्लेऑफ में जगह बना सकती है. मगर ये समीकरण काफी पेचीदा है और इसके लिए थोड़े चमत्कार की भी जरूरत है.

RCB vs DC मैच समरी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा विल जैक्स और कैमरून ग्रीन ने स्कोर 30 रन के पार किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए और दिल्ली को 188 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई. कैपिटल्स के लिए सिर्फ अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की. अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए. बाकी कोई भी खिलाड़ी 30 रन का स्कोर पार नहीं कर सका. दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में ऑलआउट होकर 140 रन ही बना सकी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच 47 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 KKR: रमनदीप सिंह को भारी पड़ गई गलती, BCCI ने लगा दिया जुर्माना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button