उत्तर प्रदेशभारत

लल्ला गद्दी बोल रहा हूं, हर महीने देनी होगी रंगदारी… बरेली में फिर अशरफ के गुर्गों का आतंक | UP Bareilly atiq aide lalla gaddi death threatens doctor for extortion money stwn

भले ही माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके खौफ का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूली का सिलसिला आज भी जारी है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यहां कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने अशरफ के साले सद्दाम के गुर्गे लल्ला गद्दी के नाम पर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब लल्ला गद्दी के तीन रिश्तेदार डॉक्टर को लगातार धमका रहे हैं और उनके साथ मारपीट की है. डॉक्टर पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की तब जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

अशरफ के साले सद्दाम का गुर्गा लल्ला गद्दी गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद है. यहां के आजाद नगर गोटिया में रहने वाले डॉक्टर आबिद हुसैन का आरोप है कि 23 फरवरी की शाम 8 बजे वह क्लीनिक बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी चक मोहम्मद मोहल्ले का रहने वाला आरिफ गद्दी तमंचा लेकर उनके घर में घुस गया. आरिफ गद्दी उन्हें धमकी दी कि हर महीने उन्हें रंगदारी देनी पड़ेगी. आरिफ ने कहा कि अगर उन्होंने रंगदारी नहीं दी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. आरिफ ने खुद को लल्ला गद्दी का रिश्तेदार बताया. घटना के बाद 25 फरवरी को उन्होंने आरिफ गद्दी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरिफ गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

केस वापस लेने की दी धमकी

डॉ आबिद हुसैन का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद 27 फरवरी को रात 10 बजे वह क्लीनिक पर काम करने वाले आजम के साथ घर लौट रहे थे. उसी समय मोहल्ले के ही महफूज गद्दी, आफताब गद्दी और नसीम गद्दी उन्हें और उनके साथी आजम को घेर लिया. तीनों लोग डॉक्टर के सहयोगी आजम को जमीन पर गिराने के बाद पीटने लगे और डॉक्टर की कनपटी पर तमंचा रखकर फिर से जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें

तीनों आरोपी फरार

घटना के बाद डॉ. आबिद ने नजदीकी थाने में पूरे मामले की शिकायत की. डॉक्टर का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वह बरेली के एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत करते हैं. एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं. वहीं लल्ला गद्दी, गैंगस्टर के एक मामले में हाल ही में अपने आप को सरेंडर कर चुका है और वह बरेली की जिला जेल में बंद है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button