Britain Politicians urged England cricket to boycott Champions Trophy 2025 match against Afghanistan Latest Sports News

England Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल ब्रिटेन के 160 से अधिक राजनेताओं ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है. इन नेताओं का मानना है कि ईसीबी तालिबान शासन के महिलाओं के अधिकारों के दमन के खिलाफ आवाज उठाए. इसके अलावा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले का बहिष्कार करें. इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 26 फरवरी को लाहौर में आमने-सामने होंगी.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने क्या कहा?
बहरहाल इस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट का जवाब आ गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इस तरह इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 26 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने तालिबान के महिलाओं के खिलाफ कानून की तीखी आलोचना की, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि इसका मैच पर कोई असर नहीं होगा. बताते चलें कि इससे पहले लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी ने ईसीबी को पत्र लिखा. जिसमें निगेल फराज और जेरेमी कॉर्बिन सहित हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सांसदों के हस्ताक्षर थे.
‘तालिबान के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के…’
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड को संबोधित पत्र में कहा गया है. हम इंग्लैंड की पुरुष टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों से तालिबान के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले बुरे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह करते हैं. इस पत्र में आगे कहा गया है कि हम ईसीबी से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच के बहिष्कार पर विचार करने का भी आग्रह करते हैं ताकि यह स्पष्ट संकेत दिया जा सके कि इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और हम ईसीबी से अफगानिस्तान की महिलाओं और लड़कियों को एकजुटता और आशा का एक दृढ़ संदेश देने का आग्रह करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: जल्द ही घर लौटेंगे विराट कोहली, सीरीज खत्म होने के बाद घूम रहे थे ऑस्ट्रेलिया?