लंबाई 4 फुट, वजन डेढ़ कुंतल; अमेठी के इस ‘बाहुबली’ संग फोटो खिंचवाने के लिए लगती है लाइन


मोहम्मद शनि (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक युवक अपनी शारीरिक खूबियों के कारण इन दिनों सुर्खियों में है. मोहम्मद शनि, जिनकी उम्र 26 साल है, उनकी लंबाई महज 4 फीट है, लेकिन उनका वजन 1.5 कुंतल (150 किलोग्राम) है. यही वजह है कि लोग उन्हें ‘बाहुबली’ के नाम से बुलाते हैं, जिसपर शनि को गर्व महसूस होता है.शनि अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के कस्बे नौगजी चौराहे के पास रहते हैं.
वह एक होटल चलाते हैं और अपने जीवन में पूरी तरह से खुश और संतुष्ट हैं. मोहम्मद शनि का वजन और शरीर आम लोगों से कुछ अलग है, जो उन्हें अन्य लोगों से विशिष्ट बनाता है. उनके शरीर की विशेषता उन्हें आसपास के लोग बाहुबली के नाम से भी पुकारते हैं, लेकिन शनि को इससे कोई आपत्ति नहीं है. शनि का कहना है कि उनका वजन कभी भी उनके काम में रुकावट नहीं डालता. वह अपने सभी कामों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं.
आज तक कोई भी गंभीर बीमारी नहीं
मोहम्मद शनि का शरीर बचपन से ही ऐसा था, लेकिन उन्हें आज तक कोई भी गंभीर बीमारी नहीं हुई है. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं. उनके चार भाई हैं और वे सभी एक-दूसरे के काम में मदद करते हैं. शनि अपने माता-पिता के साथ भी रहते हैं, और उनके साथ मिलकर वह अपने होटल के कामों को बढ़ावा देते हैं.
लोग मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं
दो साल पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके शरीर की विशेषता और जीवनशैली को दिखाया गया था. इस वीडियो के बाद से शनि काफी चर्चा में आए और अब लोग उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. मोहम्मद शनि का उदाहरण यह साबित करता है कि किसी की शारीरिक बनावट उसकी काबिलियत और सफलता में रुकावट नहीं डाल सकती.
ये भी पढ़ें: JAMIA छात्रों ने VC पर लगाए गंभीर आरोप, क्लासों का किया बहिष्कार जानिए पूरा मामला