रेप किया, फिर कर रहा ब्लैकमेल… युवती ने सभासद पर लगाए गंभीर आरोप


पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना इलाके की नगर पंचायत अगवानपुर के सभासद के ऊपर दलित युवती से दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुरादाबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर सभासद अमन वर्मा के ऊपर नौकरी दिलाने के नाम पर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी के द्वारा घटना की वीडियो भी बना ली गई है.
पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आरोपी के पास आपत्तिजनक वीडियोज और फोटोज भी हैं जिन्हें वह वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में लेकर जाकर उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी ने बलात्कार किया. इस दौरान आरोपी ने पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया.
जब पीड़िता को होश आया और उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी सभासद ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह लड़की किसी को इस वारदात के बारे में बताएगी तो वह उसका प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें वायरल कर देगा. पीड़िता ने आपबीती घटना को लेकर किसी को भी कुछ नहीं बताया लेकिन पीड़िता गर्भवती हो गई. आरोपी ने महिला का गर्भपात भी करवाया. पीड़िता के गंभीर आरोपों की शिकायत पर संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस की ओर से कहा गया है कि उनके पास थाना सिविल लाइंस में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि उसके पहचान वाले एक शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया है और उसकी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज भी बना ली हैं. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी है कि वह किसी को यह सब बताएगी तो उसकी फोटोज और वीडियोज वायरल कर देगा. पुलिस ने मामले की संगीनता को देखकर एफआईआर कर ली है अब सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.