Tigmanshu Dhulia Recalls Shah Rukh Khan Would Sleep On The Floor Of The Bus During Dil Se

Tigmanshu Dhulia On Shah Rukh Khan: फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ‘जीरो’ (Zero) से पहले फिल्म दिल से काम किया था, जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. तिग्मांशु धूलिया ने खुलासा किया कि शाहरुख खान जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह ‘दिल से’ (Dil Se) की शूटिंग के बीच रेस्ट करने के लिए बस के फ्लोर पर ही सो जाते थे.
बस के फ्लोर पर सो जाते थे शाहरुख खान
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से में काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया, ‘शाहरुख आज भी नहीं बदला. वह सुपरस्टार था. मणि रत्मन सर की आदत थी कि वह वह दूर-दराज के लोकेशन पर शूट करते थे. हमारा लंच टाइम एक घंटे का होता था. शाहरुख खान बहुत कम खाता है. वो सिर्फ चिकन खाता है. तब तो वह वही खाता था, अभी का पता नहीं. वह बस के फ्लोर पर चादर बिछाकर सो जाता था’.
शाहरुख खान के अंदर है संस्कार
इसके अलावा तिग्मांशु धूलिया ने फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘जीरो फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही थी. शूट के दौरान वह छोटे से छोटे एक्टर्स और सबको बैठने के लिए चेयर देता था. सबसे पूछता था कि आपने खाना खाया कि नहीं. ऐसा लगता था कि हम बाराती हैं और वो लड़की वाला. हम उसके घर शादी करने के लिए आए हैं. उसके अंदर जो संस्कार है, वो बहुत बढ़िया है.’
साल 2018 में रिलीज हुई थी फिल्म जीरो
मालूम हो कि फिल्म जीरो (Zero) में तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पिता का रोल निभाया था. इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसी सितारे नजर आई थीं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो में शाहरुख खान ने बौने शख्स का रोल किया था. हालांकि, साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.