उत्तर प्रदेशभारत

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो, बढ़ेंगे CCTV कैमरे… प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वक्त ऐसे होंगे इंतजाम

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो, बढ़ेंगे CCTV कैमरे... प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वक्त ऐसे होंगे इंतजाम

राम मंदिर (फाइल फोटो)

अयोध्या में 3 जून से शुरू होने जा रहे श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस विशेष आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.

यह बैठक मंदिर सुरक्षा विभाग के कार्यालय में आयोजित हुई है. इसमें कई प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों में गोपाल जी, अभय मिश्रा (ADDS SP SSF), विनय सिंह (CRPF), प्रमोद यादव (CO SSF), रोहित यादव (CO PAC), महेन्द्र शुक्ला (CO RJB), अर्जुन, सुनील, LIU, ATS, PAC कमांडो और BDDS के प्रतिनिधि शामिल रहे.

बैठक में 3 से 5 जून के बीच अयोध्या के आठ प्रमुख मंदिरों में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई. विशेष रूप से श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया.

स्पेशल कमांडो होंगे तैनात

सभी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों का फिर से बेरिफिकेशन कराने, कर्मचारियों की बायोमेट्रिक एंट्री और फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाने और ATS व PAC कमांडो की विशेष तैनाती का निर्णय भी लिया गया है. बैठक में श्रद्धालुओं की भीड़ के मैनेजमेंट, एंट्री और एग्जिट पर नियंत्रण, और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी योजना बनाई गई. सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय के साथ सभी जरूरी इंतजामों को समय से पहले पूरा करने पर बल दिया गया.

सुरक्षा के लिए बड़े कदम

यह बैठक रामनगरी अयोध्या को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रशासन का उद्देश्य है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी श्रद्धा और शांति के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकें.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button