उत्तर प्रदेशभारत

राधा रानी पर विवादित बयान पर फंसते जा रहे प्रदीप मिश्रा, अब महापंचायत ने किया ये ऐलान | UP Mathura Barsana MahaPanchayat Brijwasi Pandit Pradeep Mishra stwn

राधा रानी पर विवादित बयान पर फंसते जा रहे प्रदीप मिश्रा, अब महापंचायत ने किया ये ऐलान

राधा रानी मंदिर बरसाना (फाइल)

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाने वाली राध रानी के बारे में कथा के दौरान कुछ विवादित टिप्पणियां की थीं. इससे सभी ब्रजवासी नाराज हैं और इस पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 जून को ब्रज में साधु संतों, ब्रजवासियो ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया था. महापंचायत में संतों ने कहा कि प्रदीप मिश्रा के दिए गए विवादित बयानों शर्मनाक हैं और इन्हें अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए.

ब्रजवासी महापंचायत बरसाना के मान मंदिर परिसर के रास मंडप में संपन्न की गई है. राधा रानी के जन्मस्थान और उनके परिजनों पर पंडित प्रदीप मिश्रा के विवादित बयानों को लेकर राधा रानी के बरसाने में रास मंडप में सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महा पंचायत में समस्त ब्रज क्षेत्र के साधु-संतों और अन्य ब्रजवासियों ने हिस्सा लिया है. महापंचायत में ब्रज तीर्थ देवालय न्यास, धर्म रक्षा संघ, ब्रह्मण सेवा संघ, तीर्थ पुरोहित समाज, गौ रक्षक दल, यमुना भक्त मंडल भी शामिल हुए.

महापंचयात में क्या उठी मांग?

महापंचायत में प्रदीप मिश्रा का एक सुर में विरोध किया गया है. सभी साधु संतों और ब्रजवासियों ने कहा कि जब तक प्रदीप मिश्रा ब्रज में आकर नाक रगड़ कर राधा रानी से क्षमा नहीं मांगेंगे उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. साधु संतों ने कहा कि प्रदीप मिश्रा ने जो किया है वह कोई गलती नहीं है बल्कि अपराध है. महापंचायत ने एक और मांग पर सहमति जताई है जिसमें कहा गया है कि प्रदीप मिश्रा को सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करना होगा जिसमं उन्हें कहना होगा कि उनकी मति मारी गई इसलिए ऐसे शब्द बोले गए. वहीं कुंभ को लेकर भी कहा गया है कि अगर प्रदीप मिश्रा ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें कुंभ में घुसने नहीं दिया जाएगा.

पंचायत में कहा गया है कि अगर प्रदीप मिश्रा 7 दिन के अंदर माफी मांगते हैं तो माफी दी जा सकती है. वहीं एक हफ्ते के अंदर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही गई है. महापंचायत में उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन की बात भी की गई है जिसमें 10 दिन बाद हाईवे को जाम करने की बात भी कही गई है. अगर प्रदीप मिश्रा ने उचित रूप से माफी नहीं मांगी तो उन्हें व्यास पीठ से उपेक्षित किया जाएगा.

प्रदीप मिश्रा का एक सुर में विरोध

ब्रज के प्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज पहले ही प्रदीप मिश्रा के बयानों पर तल्ख टिप्पणी कर चुके हैं. वहीं ब्रजवासी लगातार उनका विरोध कर रहे हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि प्रदीप मिश्रा ने जो बात कही है वह ठीक नहीं है और उन्होंने ऐसे कथा करने वालों से लोगों को दूर रहने की सलाह भी दी थी. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने जो कुछ बोला है वह धर्मग्रन्थों के मुताबिक है. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह वह प्रेमानंद महाराज के पांव की धूल बराबर हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button