उत्तर प्रदेशभारत

रात में जहर खाया, फिर प्रेमी से मिलने गई, सुबह चौखट पर मिली लाश… फोन पर बात करते देख मां ने लगाई थी डांट | ghazipur mother scolds daughter for talking to her boyfriend girlfriend committed suicide by consuming poison stwj

रात में जहर खाया, फिर प्रेमी से मिलने गई, सुबह चौखट पर मिली लाश... फोन पर बात करते देख मां ने लगाई थी डांट

सांकेतिक तस्वीर

इश्क का खुमार जब चढ़ता है तो फिर वो कुछ नहीं देखात, वहीं बात जब नादान प्यार में डूबे इंसान की हो तो उसके लिए हर रिश्ता बेमानी हो जाता है फिर चाहे वो उसके मां-बाप हो, या फिर समाज, दोस्त हो फिर रिश्तेदार. हालांकि इस नादान इश्क का अंत बेहद भयावह भी होता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से. जहां प्यार में डूबी एक नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

मामला जमानिया के एक गांव का है. जहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह घंटों अपने प्रेमी से बात करती थी. इस बात को लेकर जब उसकी मां ने नाबालिग प्रेमिका को डांटा तो उसे ये डांट इतनी नागवार गुजरी की उसने मौत को गले लगा लिया.

मां की डांट से आहत होकर नाबालिग ने खाया जहर

जानकारी के मुताबिक मां की डांट से आहत होकर नाबालिग लड़की रात में जब उसके परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए . तो उसी दौरान वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और वहां पहुंचकर उसने जहर खा लिया. परिवार के लोगों जब सुबह देखा तो बेटी को घर में मौजूद नहीं. इस दौरान जैसे ही परिजन घर के बाहर निकले तो प्रेमी के दरवाजे पर काफी भीड़ लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें

परिवार के लोग जब करीब पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके हाथ पैर फूल गए. उनकी बेटी जमीन पर पड़ी थी जिसके मुंह से झाग निकल रहा था और वो तड़प रही थी. ये देखकर नाबालिग के परिजन घबरा गए और उसे फौरन पहले निजी अस्पताल ले गए और उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने काफी मेहनत की नाबालिग की जान बचाने की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए और नाबालिग की मौत हो गई.

प्रेमी के घर पर पहुंचकर खाया जहर

वहीं मृतक नाबालिग की मां का आरोप है कि सुबह परिवार के लोग खेत से वापस लौटे तो घर पर उनकी बेटी निशा नहीं थी. इस दौरान पड़ोस के एक घर से कुछ आवाजें आ रही थीं. शक होने पर उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे. जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे. जहां उनकी बेटी निशा जमीन पर गिरी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मां ने बताया कि आनन फानन में निशा को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद निशा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. रवि रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बेटी का शव लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी से की जा रही पूछताछ

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि घटना जानकारी मिली है. वहीं आरोपी युवक जो मृतक का प्रेमी बताया जा रहा है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि देर रात तक पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button