यूपी के 40 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार, मिलेगी गर्मी से राहत? | heavy rain alert in 40 districts of up thunderstorm prediction in next 48 hour Uttar Pradesh weather forecast stwat


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अभी भी आसमान से बरसती आग लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से पिछले दिनों कई लोगों की जानें गईं. गर्मी की तपिश अभी भी कम नहीं हुई है. कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बारिश के बाद हुई उमस ने परेशानी को दोगुना कर दिया है. ऐसे में सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर मानसून कब आएगा. बारिश का दौर कब लौटेगा और गर्मी से राहत कब तक मिलेगी? हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों को राहत मिल सकती है. विभाग के मुताबिक यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटों के दौरानतूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं. बारिश होने के साथ ही इन जिलों में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कुशीनगर और महाराजगंज में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, महराजगंज, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर का नाम शामिल है.
कहां-कहां हुई बारिश?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ राज्य के कई जिलों में बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली है. इसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली के साथ राज्य के 33 जिले शामिल है.
राज्य सरकार ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द कदम उठाया जा सके.
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आंधी के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावनाएं रहेगी. अगर बात करें अगले तीन दिनों के पूर्वानुमान की तो 26 जून को चार डिग्री सेल्सियस, 27 जून को दो डिग्री सेल्सियस व 28 जून को एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.
प्रयागराज में बारिश की उम्मीद
प्रयागराज में आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तापमान में 26 जून को दो डिग्री, 27 जून और 28 जून को हर दिन एक डिग्री सेल्सियस के कम का अनुमान लगाया गया है.
वाराणसी के तापमान में गिरावट?
वाराणसी में कल ठंडी हवाओं के साथ बारिश की हो सकती है. इससे तापमान व गर्मी दोनों से राहत मिल सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार 26 जून, 27 जून व 28 जून को रोज दो डिग्री सेल्सियस की राहत मिलने की उम्मीद है.
मथुरा में कब मिलेगी गर्मी से राहत?
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में ब्रजवासी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा में 27 जून को बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है, इसमें तापमान का पांच डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है.
आगरा में छाएगी बादलों की चादर
मौसम विभाग ने आगरा में बादलों के साथ हल्की बिजली के चमकने और बारिश का अनुमान लगाया है. यदि बात की जाए पूर्वानुमान की, तो 26 जून, 27 जून व 28 जून को हर दिन एक डिग्री सेल्सियस से राहत मिल सकती है.