यूपी का नशेबाज सरकारी डॉक्टर, शराब पीकर करता था इलाज; डिप्टी CM ने किया सस्पेंड | lucknow jalaun deputy cm brajesh pathak orders suspension kalapi chc superintendent dr udai kumar-stwma


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के जालौन में सीएचसी अधीक्षक पर डिप्टी सीएम की गाज गिरी है. जिले के कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को नशे में डयूटी करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. सीएचसी अधीक्षक पर मरीजों का प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराने का आरोप है. जिसकी जांच के आदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हैं. इस कार्रवाई से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सस्पेंड किए गए कालपी सीएचसी प्रभारी डॉ. उदय कुमार की शिकायत जालौन के हीरापुरस गांव निवासी मरीज श्रीलाल के पिता डालचंद्र ने की थी. उनका आरोप था कि जब वह अपने बेटे को दिखाने सीएचसी कालपी पहुंचा तो वहां डॉ. उदय कुमार मौजूद थे. उन्होंने बेटे को खून संबंधी जांच लिखी, और जांच अस्पताल से न कराने की सलाह दी. उन्होंने जांच कराने के लिए निजी पैथोलॉजी का पता बताया. इस दौरान डॉ. उदय कुमार ने लगातार 2 दिनों तक मरीज को भेजकर वहां से जांच कराई. आरोप है कि मरीज श्रीलाल जांच कराने के लिए दूसरे दिन बताई गई निजी पैथोलोजी नहीं पहुंच पाया. इस बीच मरीज की मौत हो गई.
जांच में सीएचसी अधीक्षक पाए गए दोषी
मामले की शिकायत की गई तो इसकी जांच कराई गई. जांच में सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय कुमार द्वारा नशे में ड्यूटी किये जाने की बात भी सामने आयी. जांच में पाया गया कि अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की पर्याप्त सुविधाएं हैं. इसके बावजूद खून की जांच निजी पैथालॉजी से कराई गई. साथ ही मरीज को समय से एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई. डॉ. उदय कुमार द्वारा नशे में ड्यूटी करते हुए लापरवाही बरती गई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोषी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें झांसी स्थित अपर निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: कार में गंदगी देख सपा विधायक ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, MLA के खिलाफ FIR