Karnataka Election Result 2023 Jayanagar Seat High Voltage Drama As Election Commission Order To Recounting

Jayanagar Seat Recounting: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ जीत मिली है. राज्य की 224 सीटों में से एक सीट पर पेंच फंस गया है. जिसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां तक कि चुनाव आयोग को इस सीट पर दोबारा काउंटिंग का आदेश देना पड़ा. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मौके पर पहुंचे और विरोध जाताया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने बेंगलुरु के जयानगर निर्वाचन क्षेत्र में डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया है जहां कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीके राममूर्ति से है. मतगणना के बाद रेड्डी 294 वोटों से आगे चल रही थीं, उन्हें 57,591 वोट मिले थे और राममूर्ति ने 57,297 वोट हासिल किए थे.
बीजेपी उम्मीदवार की अपील के बाद रीकाउंटिंग
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि राममूर्ति की अपील के बाद डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी सहित अन्य पदाधिकारियों ने चुनावी निकाय के आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया. कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से जयानगर इकलौता ऐसा क्षेत्र है, जहां का चुनाव परिणाम अब तक नहीं आया है.
डीके शिवकुमार ने लगाया ये आरोप
वहीं, डीके शिवकुमार ने शनिवार (13 मई) को चुनाव आयोग के अधिकारियों पर बेंगलुरु के जयानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के परिणाम को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जयानगर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी चुनाव जीत गई हैं लेकिन उन्होंने चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध किया है. चुनाव अधिकारियों ने दोबारा काउंटिंग के बहाने नतीजों को बदलने करने का प्रयास किया.”