IPL 2024 RCB vs CSK Weather report and Forecast rain may play bad character for Royal Challengers Bengaluru

RCB vs CSK Weather Report And Forecast: आईपीएल 2024 में अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. बाकी बचे हुए दो स्थानों को लेकर कहा जा रहा है कि एक पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आना लगभग तय है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में हराना ही होगा. लेकिन मैच से पहले मौसम ने चिंता बढ़ा दी है.
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन यहां का मौसम अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. दोनों टीमें आईपीएल 2024 के 68वें लीग मैच में 18 मई, शनिवार को आमने-सामने होंगी. 18 मई को बेंगलुरु में भारी बारिश होने की आशंका है. तो आइए जानते हैं मैच के दिन कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम.
मैच के दिन क्या होगा बेंगलुरु के मौसम का हाल
बेंगलुरु और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मैच के दिन बेंगलुरु में बारिश होने के 70 प्रतिशत चांस हैं. ‘कर्नाटक वेदर’ की माने तो बेंगलुरु में 17 से 21 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश का खतरा मंडराता दिख रहा है. बता दें कि बारिश ने गुजरात टाइटंस का खेल खराब किया था. केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात को हर हाल में जीत करनी थी, लेकिन बारिश ने उनका खेल खराब कर दिया, जिसके चलते टीम एलिमिनेट हो गई.
बारिश बिगाड़ देगी बेंगलुरु का खेल
आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 14 प्वाइंट्स और +0.387 के नेट रनरेट के साथ छठे पायदान पर मौजूद है. बेंगलुरु ने अब तक 13 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में टीम को आखिरी मैच जीतना बहुत ज़रूरी है. हारने के अलावा बेंगलुरु का आखिरी मैच अगर बारिश में भी धुल गया तब भी आरसीबी एलिमिनेट हो जाएगी, क्योंकि फिर टीम 13 प्वाइंट्स तक ही सीमित रह जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बारिश खेल खराब करती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें…