भारत

Turkiye-Syria Earthquake Update Vijay Kumar Indian Citizen Killed In Malatya Uttarakhand

Turkiye-Syria Earthquake Update: तुर्किए (तुर्की) में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले 36 साल के विजय कुमार गौड़ के शव को सोमवार (13 फरवरी) सुबह दिल्ली लाया गया. इसके बाद कोटद्वार में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में एक रिश्तेदार देवेंद्र नवानी ने मीडिया को बताया कि गौड़ के शव को दिल्ली में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया था, जो अंतिम संस्कार के लिए इसे मुक्तिधाम लेकर आए.

पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र निवासी गौड़ बैंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करते थे और एक आधिकारिक काम के सिलसिले में तुर्किए (तुर्की) में थे. छह फरवरी को वहां आए भीषण भूकंप के बाद से वह लापता थे. उनका शव शनिवार को तुर्किए के शहर मालात्या के एक होटल के मलबे में मिला था, जहां वह ठहरे हुए थे.

6 फरवरी से थे लापता

भारतीय दूतावास के मुताबिक, विजय कुमार छह फरवरी को भूकंप आने के बाद से लापता थे. इसकी सूचना मिलते ही उनकी तलाश की कोशिशें शुरू हो गईं थीं. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मौजूद 11 भारतीयों में से दस से संपर्क स्थापित हो चुका था, जबकि एक का पता नहीं चल रहा था. भारतीय दूतावास के अधिकारियों का हवाला देते हुए परिवार ने पहले कहा था कि गौड़ की पहचान उनके हाथ पर बने ‘‘ओम’’ के टैटू से हुई. उनका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. गौड़ के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है.

भारत लगातार कर रहा मदद

भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत लगातार तुर्किए और सीरिया की मदद कर रहा है. उसने इसी कड़ी में सातवीं फ्लाइट रविवार को भूकंप प्रभावित देश सीरिया पहुंची. 23 टन राहत सामग्री से लदी इस फ्लाइट का दमिश्क एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था.

ये भी पढ़ें

भारतीय सीमा पर चीन की बड़ी चाल, पैंगोंग झील से लेकर नेपाल तक बनाने जा रहा रेलवे लाइन, यह है ड्रैगन का पूरा प्लान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button