खेल

Jasprit Bumrah Doubtful For Test Series Against Australia Due To Injury And Discomfort

Jasprit Bumrah’s Fitness: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले 6 महीने से अपनी चोटों से उबर नहीं पा रहे हैं. जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद वह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी वापसी हुई. उन्होंने दो टी20 भी खेले लेकिन फिर चोटिल होकर बैठ गए. अब जब एक बार फिर उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही थी, तभी फिर से उन्होंने डिस्कंफर्ट की शिकायत की और उन्हें श्रीलंका सीरीज से बाहर होना पड़ा.

बुमराह अब केवल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. वैसे कहा जा रहा है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में से आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं लेकिन बार-बार चोटिल हो रहे बुमराह के लिए इस बार BCCI बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहेगा. यानी संभवतः बुमराह पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रह सकते हैं.

‘बुमराह के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी’
एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘श्रीलंका के खिलाफ बुमराह को स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया था लेकिन यह उन पर छोड़ा गया था कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल पाते हैं या नहीं. उन्होंने फिट होने के लिए NCA में कड़ी मेहनत की लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने फिर से जकड़न महसूस की. अगर वह कह रहे हैं कि वह पूरी तरह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो फिर आपको उन्हें आराम देना ही होगा. हमें बुमराह के साथ अतिरक्त सतर्कता बरतनी होगी.’

सूत्र के मुताबिक BCCI और टीम प्रबंधन चाहते हैं कि बुमराह सालभर भले ही न खेलें लेकिन बड़े टूर्नामेंट और अहम सीरीज में वह पूरी तरह फिट रहे. सूत्र ने कहा है, ‘उन्हें (बुमराह) बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी जरूरत है. उन्हें कम से कम तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है. फिर अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालिफाई कर जाती है तो टीम को जून में WTC फाइनल में उनकी जरूरत रहेगी. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण होगी.’

news reels

यह भी पढ़ें…

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब बस 8 मुकाबले बाकी, इन तीन सीरीज से तय होंगी फाइनलिस्ट टीमें; ये हैं दावेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button