विश्व

Earthquake In Russia Magnitude 5.3 Russian Govt Send Rescue Workers To Turkiye Syria News Updates

Earthquake Today In Russia: पश्चिमी एशियाई देश तुर्किए और सीरिया में मची तबाही के बाद उत्तर-पूर्वी एशिया का इलाका भी भूकंप से थर्रा गया. रूस के पूर्व में प्रशांत महासागर स्थित कुरील आइसलैंड पर भूकंप आया. यहां भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई है. 

पश्चिमोत्‍तर एशिया में आया भूकंप 
यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, कुरील आइसलैंड पर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार, यह घटना दोपहर 12:15 बजे की है. रशियन न्‍यूज रिपोर्ट्स में बताया गया कि रूसी इलाके में युज़्नो-सखालिंस्क से 1007 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया. हालांकि अभी किसी तरह जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

रूसी राष्‍ट्रपति ने कहा- भेजेंगे बचाव दल
उधर, तुर्किए में हुई तबाही के बाद रूसी सरकार ने कहा है कि वो तुर्किए की मदद के लिए राहत सामग्री भेज रही है. क्रेमलिन के बयान में कहा गया, ”तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों लोगों के घायल होने के बाद रूसी बचावकर्मी सीरिया और तुर्किए के लिए उड़ान भरेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई नेता बशर अल-असद और तुर्किए के तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर बात भी की. पुतिन ने 7.8 तीव्रता के भूकंप से हुई मौत और विनाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे तुर्किए और सीरिया दोनों में रूसी बचाव दल भेजने वाले हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा देश है रूस 
बता दें कि रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है. यह इतना बड़ा है कि यहां पर 11 अलग-अलग टाइम जोन हैं. ये टाइम जोन सोवियत संघ के टूटने के बाद 1992 में तय किये गए थे. इनकी टाइमिंग UTC + 02: 00 से UTC + 12: 00 तक है. खास बात यह है कि रूस में (मार्च 2011 के बाद से) डेलाइट सेविंग टाइम का उपयोग नहीं किया जाता है. ऐसा बताया जाता है कि रूसी साम्राज्य में, अधिकांश राष्ट्र सौर समय का पालन करते थे.

यह भी पढ़ें: तुर्किए में 5वां शक्तिशाली भूकंप का झटका, अब तक 4600 लोगों की मौत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button