amitabh bachchan shares post for son abhishek bachchan as he won best actor award for ghoomer | अभिषेक बच्चन को मिला अवॉर्ड तो Amitabh Bachchan ने बेटे की तारीफों के बांधे पुल, कहा

Amitabh Bachchan Post For Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बच्चों की सराहना करने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्हें जब भी बेटे अभिषेक की कोई फिल्म पसंद आती है तो उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ करते हैं. हाल ही में अभिषेक की फिल्म घूमर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग उनके पापा को बहुत पसंद आई थी. इसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था. अब अभिषेक को घूमर के लिए अवॉर्ड मिला है तो बिग बी ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया. जिसमें लिखा था कि घूमर ने तीन आइकॉनिक अवॉर्ड्स जीते हैं. पहला बेस्ट एक्टर अभिषेक बच्चन, दूसररा पावरपैक परफॉर्मेंस के लिए सैयामी खेर और बेस्ट डायरेक्टर का आर बाल्की को. इस पोस्टर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- मेरी प्रार्थनाएं, मेरी तारीफ और मेरा प्यार तुम्हारे लिए अभिषेक, मुझे तुम पर गर्व है. सबसे ज्यादा डिसर्विंग. सिर्फ इसके लिए नहीं लेकिन अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए भी.
बिग बी ने शेयर किया वीडियो
बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरा प्यार और ऐसे कई अवॉर्ड्स, हां मान्यता मायने रखती है लेकिन मेरे लिए हमेशा तुम मायने रखते हो क्योंकि तुम हमेशा बेस्ट हो.
T 4911 – Abhishek .. my love and many more such awards .. yes recognition matters .. but for me you always matter .. because you are always the best !! https://t.co/hFOyoEshB1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2024
अभिषेक ने किया रिप्लाई
पापा अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट किया था. अभिषेक ने पोस्ट पर स्माइली और हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की थी.
घूमर की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर, अंगद बेदी और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.