मुरादाबाद: लड़ाई रुकवाने पहुंचा, भाई ने दी गाली तो तमंचा उठाकर मार दी गोली | Moradabad fight between brothers Cousin murdered for abusing me-stwma


पुलिस ने आरोपी रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गाली देने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने वाला आरोपी मृतक का चचेरा भाई है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. घटना कटघर थाना इलाके के कल्याणपुर गांव की है.
30 जनवरी की शाम गांव के ही अन्नू नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही युवक रॉकी पर लगाया था जो मृतक का चचेरा भाई है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी रॉकी को गिरफ्तार किया है. रॉकी ने पुलिस को पूछताछ में घटने के बारे में बताया है.
हत्या करने के बाद दिल्ली भाग गया था आरोपी
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को कटघर कोतवाली के कल्याणपुर गांव में अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या उसके ही चचेरे भाई रॉकी ने की थी. मृतक के परिजनों की शिकायत पर रॉकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया. रॉकी जब वापस गांव लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसमे उसने हत्या का जुर्म कुबूल किया. पुलिस ने आरोपी रॉकी के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें
अन्नू ने दी थी रॉकी को गाली, बदला लेने के लिए कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में रॉकी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले उसके पड़ोस में रहने वाले मृतक अन्नू और उसके छोटे भाई अंकुश के बीच में परिवारिक विवाद के चलते झगड़ा हो रहा था. बीच बचाव कराने के लिए वह उनके घर गया और दोनों को समझाने लगा. इस पर नाराज अन्नू ने उसे वहां से चले जाने को कहा. अन्नू का कहना था कि यह लड़ाई उनकी आपसी है तुम बीच में मत आओ. रॉकी का कहना है कि अन्नू ने उसके साथ गाली-गलौच भी की. आरोप है कि अगले दिन भी अन्नू ने रॉकी से बदतमीजी कर डाली. इस बात से रॉकी गुस्से में आ गया. वह अन्नू से बदला लेने के लिए तमंचा ले आया और उस पर फायर झौंक दिए. गोली लगने से अन्नू की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली भाग गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया था.