मुरादाबाद: चामुंडा माता मंदिर की बाउंड्री बनाने पर बवाल, पुलिस पर पथराव; 5 अरेस्ट | moradabad conflict over chamunda mata temple boundary wall stone pelting on police stwss


चामुंडा मंदिर का निर्माण
मुरादाबाद के मूंढापांडे इलाके में धार्मिक स्थल की चारदीवारी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया. रौंडा गांव में चामुंडा मंदिर की चारदीवारी निर्माण को लेकर यह घटना हुई. मंगलवार को कुछ लोगों का एक समूह चारदीवारी के निर्माण में लगा हुआ था, तभी दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और अपना विरोध जताया, जिससे दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया.
मामला बढ़ने की सूचना मिलने पर मूंढापांडे थाने से पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की. स्थिति को शांत करने के प्रयासों के बावजूद, तनाव बढ़ गया. दूसरे पक्ष ने भी धार्मिक स्थल का निर्माण कराने का ऐलान कर दिया जिसके बाद टकराव और बढ़ गया.
पथराव तक पहुंचा विवाद
ये भी पढ़ें
आरोप लगा कि दूसरे पक्ष ने पथराव भी किया. इसके कारण मौके पर भगदड़ मच गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के जवाब में पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, माहौल और न खराब हो इसके लिए पुलिस और PAC की टीम तैनात की गई है.
निर्माण बंद करवाने के लिए पहुंचे लोग
घटना तब की बताई जा रही है, जब गांव के एक समुदाय से जुड़े लोग अपनी जमीन पर, गांव के बाहरी इलाके में, एक धार्मिक स्थल का निर्माण करा रहे थे. इस पर विरोध जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निर्माण बन्द करने के लिए हंगामा शुरू कर दिया था. जिसके बाद मौके पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया.
जमीन का हुआ था वेरिफिकेशन
गुस्साई भीड़ ने मौके पर खड़ी थाना मुंडा पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पथराव कर रहे लोगो को गली के अंदर तक दौड़ते हुए घरों में बंद करने का प्रयास किया. मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि पुलिस ने इस बात को वेरीफाई किया था कि जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है वह ठीक है.