jaat worldwide collection day 19 beats gadar became second highest grossing film of sunny deol career

Jaat Worldwide Collection 19: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को पर्दे पर आए अब काफी समय हो गया है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि रिलीज के 20 दिन बाद भी ‘जाट’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट नहीं निकाल पाई है. लेकिन वर्ल्डवाइड अपनी लागत वसूलने के बाद फिल्म ने ‘गदर’ को मात दे दी है.
‘जाट’ के 19 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. सनी देओल की फिल्म रिलीज के पहले दिन से हर रोज करोड़ों कमा रही थी. वहीं कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो 19 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में कुल 116.84 करोड़ रुपए का बिजनेस करके रिकॉर्ड बना लिया है. इस कलेक्शन के साथ ‘जाट’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
‘गदर’ को पछाड़ सनी देओल की दूसरी बड़ी फिल्म बनी ‘जाट’
‘जाट’ ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ दिया है. 2001 में पर्दे पर आई इस रोमांटिक फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तब 111.73 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘गदर’ अब तक सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी, लेकिन अब ये खिताब ‘जाट’ ने अपने नाम कर लिया है. पहले नंबर पर अब भी ‘गदर 2’ का जलवा बरकरार है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी ‘जाट’ एक एक्शन-थ्रिलर है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार देखने को मिले हैं.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सनी देओल के पास इस वक्त एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट हैं. वे नितेश तिवारी की ड्रीम फिल्म रामायण का हिस्सा हैं जिसमें वे भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा उनके पास वरुण धवन के साथ फिल्म बॉर्डर 2 और प्रीति जिंटा के साथ लाहौर 1947 भी पाइपलाइन में है. एक्टर ‘जाट’ के अगले सीक्वल में भी दिखाई देंगे.