मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने जमकर किया बवाल, गाड़ियों में की तोड़फोड़, हाइवे पर लगाया जाम | ruckus in Muzaffarnagar during Kanwar yatra vandalize vehicles highway jam


कांवड़ यात्रा में हंगामा.
मुजफ्फरनगर के छप्पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-58 पर कांवड़ यात्रा में विवाद का मामला सामने आया है. यहां कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया. उसके बाद कार के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की और जाम लगाकर हंगामा किया. वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया.
दरअसल नेशनल हाइवे 58 पर कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को भी पकड़कर पीटा.यह पूरा मामला थाना छपार के रामपुर तिराहे के पास का है.
कांवड़ियों ने जमकर की तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुस्साए कांवड़ियों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे कार चालक युवक को बचाया. कांवड़ियों ने लात घूंसों से जमकर युवक की पिटाई की. वहीं घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
कांवड़ खंडित होने का आरोप
इस हंगामे की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर सीओ सदर राजू राव ने बताया कि थाना छप्पर कट के पास पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कांवड़ियों ने लक्ष्मीपुर प्लाजा के पास कार में बैठे लोगों से मारपीट कर ली है. जानकारी के मुताबिक कार उनकी कांवड़ से टच हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
सीओ ने कहा कि फिलहाल हम इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी सब कंट्रोल में है. सीओ सदर ने दावा किया कि कांवड़ खंडित नहीं हुई. वहीं कांवड़ियों को समझा बुझाकर आगे भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर हमने कब्जे में ली है और घटना की जांच कर रहें हैं.
कार चालक को पीटा
होटल संचालक ने बताया कि कुछ लोग हमारे यहां चाय पी रहे थे, इनकी गाड़ी पीछे कांवड़ से टच हो गई थी. तभी यहां पर कांवड़ियों ने गाड़ी पकड़ी और जाम लगा दिया, उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद कार चालक से भी मारपीट की, जिसमें युवक घायल हो गया है जिसे अस्पताल भेजा गया है.